नवीनतमनैनीताल

एसएसपी ने चार थानाध्यक्षों के सरकारी वाहनों का कटवाया चालान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चार थाना प्रभारियों को सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा पड़ गया। एसएसपी के आदेश पर सीओ ने उनके सरकारी वाहनों के चालान काट दिए। उधर एसएसपी ने दोबारा सड़क पर सरकारी वाहन खड़ा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंगलवार को कोतवाली परिसर के सभागार में क्राइम मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान जिले के सभी थानाध्यक्ष पहुंचे थे। थाना काठगोदाम, खनस्यू, कालाढूंगी और तल्लीताल के थानाध्यक्षों के सरकारी वाहन सड़क पर खड़े थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा। काफी देर तक ये वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। इस पर एसएसपी ने सीओ सिटी नितिन लोहनी को नो पार्किंग जोन में खड़े पुलिस के वाहनों के चालान करने के आदेश दिए। आदेश के क्रम में सीओ सिटी ने चारों थानाध्यक्ष के सरकारी वाहनों केे चालान काट दिए। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि यातायात नियम जनता और पुलिस के लिए समान हैं, भविष्य में यदि किसी भी पुलिस कर्मी के वाहनों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।

Ad