उत्तराखण्ड

एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित, क्या रही वजह जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। 17 नवम्बर की रात को नानकमत्ता थाना क्षेत्र में सडक हादसे में तीन दोस्तों की मौत की घटना के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज प्रतापपुर ललित बिष्ट को कार्य में लापरवाही व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को ना देने पर निलंबित कर दिया है। दरअसल 17 नवम्बर की रात्रि में तीन बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना से पूर्व उक्त मृतक ट्रिपलिंग कर चौकी के सामने से गुजरे हुए थे, लेकिन चौकी पुलिस कर्मियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई। दरअसल थाना नानकमत्ता के एसओ छुट्टी पर थे। थाने का चार्ज भी चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट पर ही था, लेकिन प्रभारी एसओ (चौकी इंचार्ज) ललित बिष्ट द्वारा घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। अगले दिन घटना की जानकारी एसएसपी को मिली तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट को कार्य मे लापरवाही व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को ना बताने पर निलंबित कर दिया है।

Ad
Ad