देशनवीनतम

Star Symbol Fake Note: नंबर पैनल में स्टार वाले नोट नकली या असली? RBI ने जारी किया बयान

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर आजकल एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि नंबर पैनल में स्टार (*) चिह्न वाले नोट नकली हैं (Star Symbol Fake Note)। इस पर आरबीआई ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि नोट नकली है या असली, पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली। नंबर पैनल में स्टार (*) चिह्न वाले नोटों के सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्पष्ट किया कि ये किसी भी अन्य नोट के समान वैध हैं। आरबीआई ने गुरुगुवार को अपने बयान में कहा कि इन नोटो में अंतर केवल इतना है कि नंबर पैनल में उपसर्ग और सीरियल नंबर के बीच एक स्टार चिह्न जोड़ा गया है। यह अन्य नोटोंं के समान ही वैध हैं।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि स्टार चिह्न एक पहचान चिह्न है जो बताता है कि यह बदला हुआ या दोबारा मुद्रित बैंक नोट है। आरबीआई ने ऐसे नोटों को लेकर जारी तीव्र अटकलों के बाद स्पष्टीकरण दिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नंबर पैनल में स्टार चिह्न वाले नोटों की तस्वीरें प्रसारित हो रही थीं और बताया जा रहा था कि ये नोट नकली है, जिसके संदर्भ ने आरबीआई ने बयान जारी कर स्पष्टिकरण दिया है।

पीआईबी ने मामले में किया फैक्ट चेक
नंबर पैनल में स्टार (*) चिह्न वाले नोटों के नकली होने की खबरों के बारे में PIB ने फैक्ट चेक किया है और ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। ट्विट में बताया गया है कि ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं। RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए 500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न () की शुरुआत की गई थी। स्टार श्रृंखला अन्य नोट्स के समान है लेकिन उपसर्ग और सीरियल नंबर के बीच के स्थान में संख्या पैनल में एक स्‍टार है।