राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने भी कांग्रेस को किया बाय बाय, बनबसा में सीएम धामी के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता
बनबसा। विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेसी नेताओं में भाजपा में शामिल होने की होड़ सी मची है। सीएम धामी के लिए हो रहे चम्पावत उप चुनाव के बाद तो इसमें खासी गति आ गई है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, व्यापारी नेता व राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने भी कांग्रेस को बाय बाय करते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने सोमवार की शाम को बनबसा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कुंवर का कहना है कि आज उनकी पांच साल बाद घर वापसी हुई है। साथ ही कहा है कि कांग्रेस में भाई भतीजा वाद परिवार वाद हावी है। कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने चम्पावत की जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। कुंवर के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, डॉ. अनिल डब्बू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, सुरेश तिवारी, दिनेश आर्या, जेड ए वारसी, नीरज पंत आदि ने स्वागत किया है। कुंवर के साथ पूर्व सभासद बीना कुंवर, भावना पंत, उत्तम चंद, दिवान सिंह आदि ने भी भाजपा ज्वाइन की।