जनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी ने चम्पावत नगर में सीवर लाइन बनाने समेत 14 घोषणाएं कीं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत विधायक के तौर पर एक साल का कार्यकाल होने पर गोरल चौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ​मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के विकास के लिए 14 घोषणाएं कीं।

1- सड़क सुरक्षा मद के अन्तर्गत निर्माण खण्ड लो०नि०वि० लोहाघाट के महत्वपूर्ण मोटर मार्गों (राज्य मार्ग संख्या-10, राज्य मार्ग संख्या-57, मुख्य जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग) में सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाने की घोषणा।
2- जनपद चम्पावत के विकास खण्ड पाटी के छिनकाछीना-रौलमेल मोटर मार्ग लम्बाई 8 किमी० के पुर्ननिर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य।
3- उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा गठित रीठा साहिब क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
4- जवाहर नवोदय विद्यालय, लटौली, चम्पावत में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मल्टी परपस हॉल (बहुउदेशीय सभागार) का निर्माण।
5- जवाहर नवोदय विद्यालय, लटौली, चम्पावत में छात्र / छात्राओं के व्यायाम हेतु जिम कक्ष का निर्माण।
6- जवाहर नवोदय विद्यालय लटौली, चम्पावत में छात्र/छात्राओं हेतु क्रीड़ा मैदान का विस्तारीकरण किए जाने की घोषणा।
7- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा परिसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत को मॉडल कालेज के रुप में विकसित किया जायेगा।
8- लोहाघाट की कोलीढेक झील में रिंग रोड पुल सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायगा।
9- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गॉव ग्राम सभा आमखर्क में सूखीढांग मुख्य मार्ग से गाँव तक मार्ग निर्माण 1.5 कि0मी0 जायेगा।
10- रोडवेज स्टेशन चम्पावत में आधुनिक सुसज्जित मल्टी स्टोरी पार्किंग व सॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा।
11- नगर क्षेत्र चम्पावत में सीवर लाइन का काम कराया जाएगा।
12- तहसील चम्पावत में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 KM रोड बनायी जायेगी
13- चम्पावत व नैनीताल जिले को जोड़ने वाला कांडा रमक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।
14- विधानसभा लोहाघाट के पाटी विकास खंड में धूनाघाट बसौन मोटर मार्ग का प्रथम चरण का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा।