लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 अक्टूबर को होगा। लोहाघाट फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कल 14 अक्टूबर शाम 3:00 बजे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उद्घाटन मुकाबला चम्पावत व पिथौरागढ़ (डीएससी) के बीच खेला जाएगा। माहरा ने बताया प्रतियोगिता में चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, टनकपुर, नेपाल, लोहाघाट (बीबीसी), पिथौरागढ़ (डीएससी) की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी फुटबॉल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में मैदान में आकर प्रतियोगिता का आनंद लेने की अपील की है।

