जनपद चम्पावतशिक्षा

लोहाघाट डॉयट में आज होगा राज्य विज्ञान गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वर्ष 2022 को यूनेस्को द्वारा सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः चुनौतियां एवं संभावनाएं‘ विषय पर राज्य विज्ञान गोष्ठी का आयोजन आज 23 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट (चम्पावत) में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने अवगत कराया कि राज्य विज्ञान गोष्ठी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा जौनसारी निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड करेंगी। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

Ad