उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतम

उत्तराखंड में यहां पड़ा राज्य कर विभाग का छापा, पांच करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

राज्य कर विभाग की केंद्रीय आसूचना इकाई (सीआईयू) देहरादून ने काशीपुर में दो फर्मों पर छापा मारा। इनमें पांच करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। फर्मों के साथ ही इनसे जुड़ी दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के ठिकानों पर भी दस्तावेज खंगाले।

अपर आयुक्त कुमाऊं जोन बीएस नगन्याल ने बताया कि महुआखेडा गंज औद्योगिक क्षेत्र काशीपुर में बैटरी स्क्रैप रिसाइकिल का व्यवसाय कर रही दो फर्मों के यहां उपायुक्त धर्मेन्द्र राज चौहान और विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीमों ने छापेमारी की।
प्रथम दृष्ट्या इन दोनों फर्मों द्वारा पांच करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी की गई है। छापे के दौरान मौके से कागजात जब्त किए गए। इनका विश्लेषण किया जा रहा है। दोनों फर्मों ने जांच के दौरान लगभग एक करोड़ का जीएसटी जमा भी कराया। राज्य में इस प्रकार के व्यापार में कई फर्मों संलिप्त होने की आशंका है। इन पर विभाग की नजर है। जीएसटी की टीम में सहायक आयुक्त मनमोहन असवाल, टीकाराम चन्याल, सुरेन्द्र सिंह राणा, हरिओम वर्मा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी असद अहमद, ईशा, मंजीत राणा, मनोज कुमार, सुभाष वत्सल, राज्य कर निरीक्षक गजेन्द्र सिंह भंडारी शामिल रहे।