जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत # राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों के प्रकरण लंबित रहने पर जताई नाराजगी, सीईओ को ज्ञापन सौंपा

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों के प्रकरण लंबित रहने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रकरणों के निस्तारण के लिए सीईओ को ज्ञापन दिया। शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को संगठन जिलाध्यक्ष पान सिंह मेहता, मंत्री जगदीश अधिकारी और संयुक्त मंत्री अर्जुन सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर शिक्षकों के छह प्रकरण लंबे समय से लंबित पड़े हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार जानकारी दी गई, लेकिन प्रकरण निस्तारण करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने बीते वर्ष से लंबित उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, वेतन विसंगति के प्रकरण निस्तारित करने, वेतन संरक्षण, मूल्यांकन, परीक्षा केंद्रों व प्रयोगात्मक परीक्षकों के यात्रा देयकों का भुगतान करने और शिक्षक गणेश दत्त तिवारी से संबंधित प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में संघ ने सीईओ आरसी पुरोहित को ज्ञापन भी दिया। इधर सीईओ आरसी पुरोहित ने शीघ्र सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।

Ad
Ad