नवीनतम

पीएम मोदी के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, एमपी के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

दमोह। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार को पन्ना पुलिस ने उनके विवादित कथित “मोदी को मारो” बयान के संबंध में उनके आवास से हिरासत में लिया है। दरअसल सोमवार को दोपहर में पन्ना जिले के पवई थाने में कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एक एफआईआर के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी पर कार्रवाई करते हुए पन्ना पुलिस ने आज सुबह राजा पटेरिया को दमोह जिले के हट्टा स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है। फिलहाल आज ही कांग्रेस नेता को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।