जनपद चम्पावत

बाराकोट में हुई अजीबो गरीब घटना, जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

ख़बर शेयर करें -

किसी भी व्यक्ति के साथ संकट किस तरह का आएगा या उसे कौन सी परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा कोई नहीं जानता बाराकोट क्षेत्र का एक 11 वर्षीय बालक बहुत समय से सिर दर्द से परेशान था कभी-कभी बच्चा बहुत अजीब तरह की हरकत या व्यवहार करता था घरवालों ने उसे पहाड़ क्षेत्र के सारे तांत्रिकों को दिखाया सब ने अपने अपने तरीके से पूजा-पाठ करवाई, जब बात नहीं बनी तो यहां से बरेली तक लगभग सारे डॉक्टरों को भी दिखा लिया किसी भी डॉक्टर को उसकी बीमारी का पता नहीं लगा इधर तांत्रिक लगाता बीत पर बीत सार रहे थे, एक दिन जब बच्चा घर के आंगन में बैठकर पानी पी रहा था तो पास में बैठी एक महिला ने उसके नाक के अंदर से कोई चीज निकलती देखी, बच्चों को पुनः पानी पीने के लिए बोला गया तो उसकी नाक के अंदर से काले रंग की जोंक बार-बार पानी पीने के लिए बाहर आ रही थी, माता-पिता तुरंत बच्चे को डॉक्टरों के पास लेकर गए डॉक्टरों ने यहां पर इस तरह की कोई सुविधा ना होने का हवाला देकर जोक को नाक से बाहर निकालने से मना कर दिया परेशान माता-पिता बच्चे को घर ले आए दूसरे दिन बच्चे की मां ने उसे थाली में पानी पिलाया पानी पीने के लिए जोंक भी बाहर निकलने लगी तभी बच्चे की मां ने कपड़े से उसे पकड़ लिया और जोंक बाहर आ गई। बच्चा तब से बिल्कुल स्वस्थ हो गया है।

नगेंद्र कुमार जोशी