आवारा सांड ने ले ली बुजुर्ग की जान
हल्द्वानी के लालकुआं में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी घोड़ानाला स्थित रामलीला मैदान स्थित अपने मकान की देख रेख के बाद पूर्वी घोड़ानाला निवासी रामस्वरूप साइकिल से घर को आ रहे थे। इस दौरान मैदान में घूम रहे आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने हो हल्ला कर सांड को भगाया और उन्हें सबसे पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी, उसके बाद सुशीला तिवारी चिकित्सालय और वहां से राम मूर्ति चिकित्सालय भोजीपुरा भिजवाया, परंतु उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 75 वर्षीय रामस्वरूप ने सांड द्वारा किए गए हमले के दौरान उसका डटकर मुकाबला भी किया था। घटना को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार आवारा जानवरों द्वारा जहां ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वहीं राह चलते लोगों पर हमला भी किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है है।