चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट : शिक्षक दिवस पर भूखे रहे शिक्षक, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उपवास रख कर एसडीएम कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यूपीएस व एनपीएस का झुनझुना थमा दिया गया है। जिसको लेकर शिक्षकों में रोष है।

शुक्रवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों व कर्मचारियों ने एक दिन का उपवास रखा और एसडीएम कार्यालय में धरना दिया। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता ने कहा सरकार कर्मचारी, अर्धसैनिक बलों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को अनदेखा कर रही है। सरकार ने पेंशन बंद कर सभी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है तथा उनके बुढ़ापे के सहारे को छीन लिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज पूरे देश में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने उपवास रखा है। उन्हें एनपीएस व यूपीएस का झुनझुना दे रही है जो कतई मान्य नहीं है। उनकी सिर्फ एक मांग है पुरानी पेंशन बहाली (एनएमओपीएस)। कहा अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो एक अक्टूबर को ट्विटर पर पूरे देश में महा अभियान चलेगा तथा 25 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में देश भर के सभी कर्मचारी, शिक्षक सरकार के खिलाफ महाआंदोलन करेंगे। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं सरकार को आगामी चुनाव में इसके परिणाम भुगतने में पड़ेंगे। मेहता ने कहा अगर सरकार उनकी मांगों को मानती है तो देश के विकास में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। धरना देने वालों में राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री नरेंद्र नाथ गोस्वामी, दीपक अधिकारी, विनोद गहतोड़ी, भूपेश जोशी, सतीश गहतोड़ी, नवीन बिष्ट, कुंवर प्रथोली , बीना जोशी ,जगदीश जोशी ,मेनका शाह, दीपा पांडेय, कुसुम मुरारी सहित कई शिक्षक शामिल रहे।