चम्पावत # एनसीसी को लेकर छात्र नेताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत में एनसीसी इकाई सृजन करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी इकाई के सृजन के मांग पत्र को पिथौरागढ़ स्थित एनसीसी 80 बटालियन को भेजा जाएगा। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में एनसीसी खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि लंबे समय से महाविद्यालय में एनसीसी इकाई सृजन को लेकर प्रयास चल रहा है, लेकिन बटालियन में सीटों की कमी चलते इकाई नहीं खुल पा रही है। विद्यार्थियों ने कहा कि एनसीसी न होने के कारण सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह एनसीसी में प्रवेश लेने को लेकर अन्य महाविद्यालयों में जाने को मजबूर हैं। एनसीसी इकाई के सृजन को लेकर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को एनसीसी के लाभ के बारे में बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मांग पत्र और हस्ताक्षरों की सूची को जल्द ही पिथौरागढ़ स्थित एनसीसी बटालियन को भेजा जाएगा। अभियान में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस महर, पूर्व छा़त्रसंघ उपाध्यक्ष रविशंकर, मनीष महर, अंकित खर्कवाल, ललित नरियाल, कमल बिष्ट, सूरज जोशी, मनीष कापड़ी, अभिषेक तड़ागी, अभिषेक पचौली, अनुज गहतोड़ी, प्रवेश सिंह, चन्द्रमणि जोशी, मनीष चौधरी,करन जोशी, रोहित भट्ट, राकेश भट्ट, दीपक नरियाल सहित तमाम छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।