छात्र संघ चुनाव : बनबसा डिग्री कॉलेज में मारपीट मामले में एक गुट पर मुकदमा
बनबसा। राजकीय महाविद्यालय के दो गुटों में शनिवार को हुई झड़प के मामले में पुलिस ने एक गुट के आठ छात्रों/लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ बीसी पंत ने बताया कि आईपीसी की धारा 125, 148, 323 के तहत आठ छात्रों पर कार्रवाई की गई है। बनबसा में छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों में हाथापाई तक मामला पहुंच गया। इसमें एक छात्र दीपक चंद को मामूली चोट लगी है। बनबसा थाने की पुलिस ने एक गुट के पारस सिंह महर की तहरीर पर दूसरे गुट के मोहन चंद, जतिन चंद, राहुल भंडारी, दीपक चंद, निहाल चंद, हिमांशु राज, शाकिब खान, उस्मान खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले की जांच शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत कठैत को सौंपी गई है।
नामांकन तक कॉलेज में चुनाव पर रोक
बनबसा। छात्रों के बीच शनिवार को हुई झड़प के बाद राजकीय डिग्री कॉलेज प्रशासन ने 24 दिसंबर को मतदान की समाप्ति तक पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा ने बताया है कि सुरक्षा के आग्रह के अलावा चुनाव संपन्न होने तक कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही नामांकन से पहले कॉलेज में किसी भी तरह के प्रचार पर रोक लगा दी गई है।