जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

छात्र संघ चुनाव : टनकपुर में अध्यक्ष समेत तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, एसडीएम ने लगाई धारा 144

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर डिग्री कॉलेज में सात पदों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर हर्षित चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर पूजा यादव, सचिव पद पर नेहा महर का निर्विरोध निर्वाचन तय है। प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी और चुनाव प्रभारी डॉ. एमएस चौहान ने बताया कि छात्रा उपाध्यक्ष के लिए साक्षी रावत और प्रिया रावत, संयुक्त सचिव पद पर विनीता रावत, अमन वर्मा, सुमित सिह बोहरा, कोषाध्यक्ष के लिए सनी यादव और खीम सिंह रावत और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नीरज सिंह बिष्ट और पूजा चतुर्वेदी के नामांकन पत्र सही पाए गए।

चुनाव प्रभारी डॉ.एमएस चौहान ने कहा है कि समूची चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भास्कर जोशी पुत्र क्रांति बल्लभ जोशी एमए प्रथम वर्ष अवैध कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालय का छात्र संघ संविधान की बिंदु संख्या 5 अ और बिंदु संख्या 6 के अधीन रद्द किया गया है। प्रस्तावक द्वारा अपना प्रस्ताव वापस लिए जाने की स्थिति पर नामांकन प्रस्तावक रहित होने के कारण नामांकन रद्द किया जाता है। द्वितीय प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद कोहली पुत्र महेंद्र प्रसाद कोहली एमए प्रथम वर्ष अवैध कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालय का छात्र संघ संविधान के बिंदु संख्या 5 परिशिष्ट बोका बिंदु संख्या दो के तहत रद्द किया जाता है।

उधर, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा में 7 नवंबर को विभिन्न पदों पर छात्रसंघ निर्वाचन संपन्न होने हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया कि निर्वाचन को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा की 100 मीटर की परिधि एवं संपूर्ण नगर क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से व्यक्तियों के समूह एकत्रित नही होंगे, नगर क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा अन्तर्गत लाउडस्पीकर/ढोल नगाड़े एवं वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा, किसी भी प्रकार से चोट पहुँचाने वाले हथियार/वस्तुयें महाविद्यालय टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय बनबसा की 100 मीटर की परिधि एवं नगर क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा अन्तर्गत पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया की आज सोमवार से 07 नवंबर को रात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।

Ad