नवीनतमबनबसा

छात्र संघ चुनाव : बनबसा पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से छात्र नेताओं में रोष

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान बनबसा डिग्री कॉलेज में हुई झड़प के बाद एकपक्षीय कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। छात्र नेताओं का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर दी, लेकिन मुकदमा एक पक्ष पर किया है।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बडेला ने कहा है कि बीते दिन चम्पावत से बनबसा जाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय समर्थकों से अभद्रता के बाद मारपीट की। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने देर शाम थाने में तहरीर दी। लेकिन एबीवीपी की तहरीर पर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्जकर दिया। जबकि निर्दलीय पक्ष की ओर से आई तहरीर पर जांच का हवाला देकर इतिश्री की जा रही है। निर्दलीय प्रत्याशी जतिन चंद का कहना है कि पुलिस को एकपक्षीय कार्रवाई से बचना चाहिए। कहा कि वे लोग कॉलेज में बैठक कर रहे थे, तभी बाहर से एबीवीपी कार्यकर्ता आए और बैठक खत्म करने की चेतावनी देने लगे। विरोध के बाद वे मारपीट के उतारु हो गए। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा है कि पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। कहा कि वह भी सत्ता हुक्मरानों के इशारे पर चल रही है। एसओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर की जांच की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad