नवीनतमनैनीताल

सड़कों पर उतरे छात्र और काली पट्टी बांधकर किया विरोध; शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि बनकर आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री का छात्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। छात्रों ने धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने दर्जन भर छात्रों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, छात्र संघ चुनाव न कराने से नाराज छात्रों ने पूर्व में ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की थी। इधर सोमवार को डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि बनकर आ रहे शिक्षा मंत्री का छात्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान दर्जन भर छात्र सड़क पर उतर आए और धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हांलाकि भारी पुलिस बल तैनात होने के चलते छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस वैन से थाने ले जाया गया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि वह धन सिंह रावत का विरोध आगे भी करेंगे।