चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : बाइक में स्टंटबाजी करना युवक को भारी पड़ा, चालान कर बाइक को किया सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर बाइक में स्टंटबाजी करना एक युवक को भारी पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक सवार का मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान करने के साथ ही बाइक को सीज किया है। इसके साथ ही जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाल 40 वाहन चालकों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।

Ad

एसपी अजय गणपति ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में शुक्रवार 17 जनवरी को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चम्पावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक संख्या UA01/5514 के स्वामी कासिम पुत्र अमीर बक्स, निवासी मल्ली बाजार चम्पावत द्वारा मोटर साइकिल को स्टंटबाजी/खतरनाक तरीके से चलाते हुए पाये जाने पर वाहन चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184(च), 177, 3/181, 192, 179, 129/194(घ), 196, 198/190(2), 207 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया साथ ही वाहन चालक को भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने सम्बन्धी हिदायत दी गयी।
इसके अलावा 17 जनवरी शुक्रवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 16,500 रुपये की वसूली गयी तथा 02 वाहन को सीज किया गया।

Ad Ad Ad Ad