चम्पावत : भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए सीएम धामी आज करेंगे रोड शो व जनसभा

चम्पावत। नगर निकाय चुनाव में जिले के सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन के साथ ही अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मैदान में उतर रहे हैं। सीएम धामी आज 18 जनवरी को चम्पावत जिले की तीनों नगर पालिकाओं के पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशियों व सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और सभा करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ने बताया है कि मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ से हेलीकॉप्टर से 12 20 बजे लोहाघाट पहुंचेंगे। वहां पर रोड शो और सभा करने के बाद कार से 1.25 बजे चम्पावत रवाना होंगे। चम्पावत में रोड शो और स्टेशन में गांधी मूर्ति के पास पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और सभासद पद के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे।

सीएम चम्पावत के कार्यकम के बाद हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा रवाना होंगे। अल्मोड़ा में चुनावी कार्यक्रम संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 जनवरी की शाम को ही टनकपुर में चुनावी सभा व रोड शो करेंगे। भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, चम्पावत नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, मंडल महामंत्री कृष्णानंद जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यकम को लेकर कार्यकतोओं में जबरदस्त उत्साह है। तैयारी पूरी कर ली गई हैं।