चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

टनकपुर से लोहाघाट आ रही बस में अचानक उठने लगा धुंआ, यात्रियों में मच गया हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर से लोहाघाट आ रही लोहाघाट डिपो की बस में अचानक धुंआ उठते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

चालक व परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को तत्काल किनारे खड़ी कर यात्रियों को निकाला और धुंआ उठ रहे इंजन में पानी व रेत डालकर आग लगने से बचाया।

एक माह के अंदर यह तीसरी घटना सामने आ चुकी है, लेकिन खटारा बसों के संचालन पर रोक नहीं लग रही है।

लोहाघाट डिपो में मियाद पूरी कर चुके बसों के संचालनकर्ता लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक जनवरी को लोहाघाट डिपो की बस में देहरादून में आग लग गई, जहां 15-16 यात्रियों की जांच बची।

इसके बाद दूसरी घटना 19 जनवरी को घटित हुई। यह बस भी पर्वतीय क्षेत्र में संचालन की मियाद पूरी कर चुकी थी। यात्रियों को लेकर जैसे ही डिपो से निकलती है, ब्रेक फेल होने से दीवार में टकराकर बस को रोका गया।

अब गुरुवार को एक और घटना प्रकाश में आई है। लोहाघाट डिपो की बस यूके 07 पीए 4304, 20 यात्रियों को टनकपुर से लोहाघाट के लिए निकला।

इस दौरान बेलखेल व अमोड़ी के मध्य बस के इंजन से तेज धुंआ उठने लगा। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में चालक और परिचालक से सूजबूझ का परिचय देते हुए बस किनारे खड़ी कर यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने का काम किया। साथ ही दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया।

ऐसे में अब तक तीनों घटनाओं में करीब 100 यात्रियों की जान पर आ चुकी है, लेकिन खटारा बसों के संचालन पर रोक नहीं लगाई जा रही है। जिससे बड़ी घटना को दावत दिया जा रहा है।