लोहाघाट की सुमन व टनकपुर की पूजा को मिला गोल्ड मैडल


चम्पावत। लोहाघाट की सुमन उपाध्याय व टनकपुर की पूजा पांडेय ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लोहाघाट नगर से लगे ग्राम फोर्ती निवासी सुमन ने एमएससी जंतुविज्ञान में 80 फीसदी अंक पाए थे। इसलिए नैनीताल में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. एनके जोशी ने सुमन को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अब सुमन एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से जंतुविज्ञान में पीएचडी कर रहीं हैं। सुमन का कहना था कि वह घर में भी रोजाना पांच घंटे पढ़ती थीं। सुमन ने माता विमला उपाध्याय, पिता कीर्ति उपाध्याय और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान विमला पुनेठा, चंद्रशेखर बगौली, मोहन चंद्र बगौली, शंकर बगौली, कैलाश उपाध्याय, भुवन उपाध्याय, मदन उपाध्याय आदि ने खुशी जताई है।


स्वर्ण पदक से नवाजीं गईं आमबाग की पूजा पांडेय
टनकपुर। शहर से सटे आमबाग ग्राम पंचायत की पूजा पांडेय ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में 80.30 प्रतिशत अंक लाकर स्वर्ण पदक पाया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के समारोह में 27 मई को पूजा को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय गृहिणी मां पुष्पा पांडेय, पिता कैप्टन (सेवानिवृत्त) जगदीश पांडेय और गुरुजनों को दिया है। इस सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, चेयरमैन विपिन कुमार, मंडल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, ग्राम प्रधान मोहिनी चंद आदि ने खुशी जताई है।
