नवीनतम

चम्पावत जिले में यहां होगी गर्मियों की रामलीला, बालिकाएं निभाएंगी राम, लक्ष्मण, भरत, लक्ष्मण और सीता का किरदार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के पाटी में पहली बार गर्मियों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला की तैयारी अंतिम चरण में है। पाटी के रामलीला मंच पर लीला का आयोजन 25 अप्रैल से आठ मई तक होगा। लीला में पहली बार बालिकाओं की भी भागीदारी रहेगी। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता का किरदार बालिकाएं निभाएंगी।

Ad

लीला में बाहर से सांस्कृतिक दलों को भी बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को रामलीला कमेटी पाटी जौलाड़ी के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनिल चन्याल के माध्यम से संस्कृति निदेशालय को पत्र भेजा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र लडवाल ने बताया कि लीला में मंचन करने वाले कलाकारों को लीला निर्देशक महेश चंद्र गहतोड़ी नियमित रूप से तालीम दे रहे हैं। आयोजन में आनंद सिंह मेहता, सुरेश चंद्र भट्ट, बब्लू पाटनी आदि सहयोग कर रहे हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड