चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पुलिस अधीक्षक गणपति ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Ad Ad

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनबसा फागपुर, भजनपुर, कैनाल कॉलोनी, बनबसा एवं टनकपुर के गांव उचौलीगोठ सहित अन्य मतदान केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की। गणपति ने मौके पर तैनात पुलिस बल, भीड़ नियंत्रण उपायों और अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था अथवा कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते हुए वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Ad Ad

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी मुस्तैदी, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिससे प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हों। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत, कोतवाली टनकपुर के थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, जितेन्द्र बिष्ट एवं तेज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad