टनकपुर

टनकपुर की सुषमा ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा, 85 प्रतिशत अंक लाकर किया जनपद का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर की सुषमा कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसम्बर 2022 उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया है। सुषमा एक शिक्षिका होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट भी हैं। सुषमा को उनकी कला के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

यूजीसी नेट की परीक्षा में पहले पेपर में 93.22% और दूसरे पेपर में 76.92% अंक प्राप्त किए हैं।। सुषमा की इस उपलब्धि पर परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। सुषमा के पति राजेंद्र कुमार नगर में श्रद्धा स्वीट्स के नाम से प्रतिष्ठान चलाते हैं। सुषमा इन दिनों बनबसा कैंट के केवि 01 में अध्यापन का कार्य कर रही हैं। कला के क्षेत्र में सुषमा को उनकी पेंटिंग के लिए राजधानी नयी दिल्ली की संस्था द्वारा इंडीयन गोल्डन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। सुषमा लेखन क्षेत्र में भी काफ़ी सक्रिय हैं। उनकी समाज को प्रेरणा देती हुई कविताएं कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी हैं। लेखन हो या पेंटिंग वह समाज को अपने कार्यों से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं। एक शिक्षिका होते हुए नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना खुद में एक मुक़ाम हासिल करना हैं। सुषमा ने बताया कि वह अपने जीवन में शिक्षा को हमेशा अपना कर्तव्य, निष्ठा, सत्य और संघर्ष मानती हैं। कहा कि गुरुजनों के साथ ही परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञान को वह अपने जीवन में हमेशा चरितार्थ करती हैं। सुषमा ने अपनी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने सभी गुरुजनों तथा शुभचिंतकों का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम हासिल करना चाहती हैं।

Ad