टनकपुर

टनकपुर में सीएम कैंप कार्यालय के बाहर मूसलाधार बारिश के बीच जारी है सुषमा के परिजनों का धरना

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुषमा को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर उसके परिजनों का मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के बाहर धरना मूसलाधार बारिश के बीच जारी है। आज रविवार को धरने का आठवां दिन है। उन्होंने मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मालूम हो कि सुषमा की पिछले दिनों मौत हो गई थी। उसके मायके वालों का कहना है कि ससुरालियों की प्रताड़ना की वजह से उसकी मौत हुई है। वे सुषमा के ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच वे पन्नी के सहारे धरना जारी रखे हुए हैं। धरना सुषमा के पिता सुभाष सागर के नेतृत्व में चल रहा है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी सुषमा की मौत गलत दवाइयों, इंजेक्शनाें और अत्याचार के कारण हुई है। बताया अभी तक पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। धरना देने वालों में मीना सागर, विमला देवी, संतोष, राजेंद्र सागर, दुर्गा देवी, राजेंद्र कुमार, प्रेमा देवी, अविनाश आदि शामिल हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट धारा 304, 398ए व 506 के तहत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad