क्राइमजनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। ग्राम राईकोट क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के पिता ने उसके पति व सास के पर बेटी को दहेज के लिए मार देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार खेतीखान के ग्राम डिंगडवाल गांव की किरन (22) का कुछ माह पूर्व लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम राईकोट महर के तोक जोइया निवासी कुलदीप सिंह के साथ विवाह हुआ था। शनिवार की रात किरन अपने घर के बाथरूम में अचेता अवस्था में मिली। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई आनन फानन में वे उसे रात करीब 11 बजे संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वहीं रविवार की सुबह जैसे ही मायके वालों को किरन की मौत की खबर लगी उनमें रोष फैल गया। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि किरन के पिता राजेंद्र सिंह बोहरा ने तहरीर सौंप कर किरन के पति कुलदीप सिंह व सास हीरा देवी पर उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने किरन के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पंचनामा तहसीलदार की मौजूदगी में भरा गया।

Ad