उत्तराखंड : नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध महिला गिरफ्तार SSB ने पकड़ा
दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सीमावर्ती जिलों में पुलिस, एसएसबी और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी बीच राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही। जहां बुधवार को झूलाघाट अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि महिला इंडोनेशिया की रहने वाली है, जो नेपाल के रास्ते भारत आ रहे नेपालियों के साथ बिना वीजा भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।
एसएसबी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान सिंटा सिम्बोलोन (पासपोर्ट संख्या 6359624) के रूप में हुई है। वह अपने नेपाली मित्र सुरेश बडू पुत्र जयदेव बडू निवासी दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड नंबर 1, जिला बैतडी (नेपाल) के साथ भारत में घुसने की फिराक में थी। दोनों जब सीमा पार करने पहुंचे तो एसएसबी जवानों ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ में जब महिला से पहचान पत्र मांगा गया, तो उसने इंडोनेशिया का पासपोर्ट दिखाया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उसके पास भारत में प्रवेश की कोई वैध अनुमति या वीजा नहीं था। स्थिति संदिग्ध लगने पर एसएसबी ने तुरंत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मौके पर बुलाया।
तीनों सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के बाद यह पाया गया कि महिला अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद एसएसबी ने नियमों के तहत महिला को उसके नेपाली साथी सहित गिरफ्तार कर नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार, नेपाल की एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि इंडोनेशियाई महिला नेपाल कैसे पहुंची और भारत में आने का उसका उद्देश्य क्या था।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट जारी, बार्डर पर भी बढ़ाई गई चौकसी
गौरतलब हो कि बीते सोमवार को दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। राज्य के सभी अंतरराष्ट्रीय और अंतराज्यीय बार्डरों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से नेपाल से सटी सीमाओं पर पुलिस, एसएसबी, आईबी और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। राज्यभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और सीमा सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

