टनकपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाडा’ का हुआ शुभारंभ, पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

टनकपुर। शहरी विकास निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाडा’ शुरू हुआ है। इसके तहत शुक्रवार को नगरपालिका परिषद की ओर से भी पखवाड़ा का शुभारंभ किया, जो 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

शुक्रवार को वार्ड नंबर एक शारदा घाट में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर में जागरूकता रैली भी निकाली गई। लोगों को बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही लोगों को कूड़ा खुले में न डालकर डोर-टू-डोर आने वाले कूड़ा वाहन में ही डालने को लेकर जागरूक किया गया। लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर से मुक्त करने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी ने किया। इस अवसर पर सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, हुमा अंसारी, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, योगेश पाण्डेय, सविता बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चन्द, अनुराधा यादव, प्रिया बिष्ट, अर्जुन सिंह, पर्याo पर्यवेक्षक राम रतन, उर्मिला देवी, अन्य पर्यावरण मित्र, सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

