स्वाला का जाम: डीएम ने एनएच के अधिकारियों को दिए मलवा तेजी से हटाने के निर्देश, फंसे हुए यात्रियों को प्रशासन ने वितरित की चाय बिस्कुट
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला-अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100 में विगत रात्रि से ही लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु बन्द हो रहा है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को तेजी से कार्य करते हुए मार्ग खोलने एवं यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि बेवजह यात्रा करने से बचें और सड़क मार्ग की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें। वहीं प्रशासन की ओर से जाम में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए यात्रियों को चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की जा रही है। जाम में फंसे यात्रियों को चाय बिस्कुट व पानी वितरण का कार्य उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चम्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन पंत व तहसीलदार ज्योति धपवाल की देखरेख में हो रहा है। राजस्व उप निरिक्षक नीरज कुमार, अनुज उप्रेती, ग्राम प्रधान कोट अमोड़ी लालमणि भट्ट, प्रकाश सिंह कुंवर, कैलाश मेहता, मोहन भट्ट, दीपक कुमार आदि इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।