स्वाला जाम : आज नहीं हटाया जा सका मलवा, ककरालीगेट और चम्पावत में रोके जा रहे हैं वाहन, सूखीढांग-रीठा मार्ग भी पड़ा है बंद, पुलिस ने एनएच को लेकर जारी किया हेल्प लाइन नंबर
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप आया मलवा आज नहीं हटाया जा सका। इसके चलते तमाम यात्री मौके पर फंसे हुए हैं। कुछ वाहन चम्पावत लौट आए हैं, जबकि कुछ टनकपुर वापस चले गए हैं। मालूम हो कि स्वाला के समीप कल रात से लगातार मलवा गिर रहा है। मलवे के साथ ही बड़े पत्थर भी गिर रहे हैं। इस वजह से एनएच पर जाम लग गया। मलवे की वजह से आज सेफ्टी वॉल भी टूट गई। अब मौके पर सड़क काफी संकरी हो गई है। मलवा लगातार गिरने की वजह से सुबह से शाम तक किए गए प्रयास के बाद भी आज एनएच पर यातायात शुरू नहीं हो सका है। फिलहाल मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। पुलिस ने बताया है कि अब वाहनों को टनकपुर में ककराली गेट पर और चम्पावत में रोके जा रहे हैं। पुलिस ने एनएच के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। पुलिस ने बताया कि बारिश की वजह से सूखीढांग-रीठासाहिब मार्ग भी बंद पड़ा है। जरूरी हुआ तो वाहनों का संचालन देवीधुरा मार्ग से किया जाएगा।