टनकपुर : धूमधाम से मनाया गया ‘विजय दिवस’ समारोह, डीएम ने ईसीएचएस में डेंटल चेयर के लिए प्रदान किए तीन लाख
टनकपुर। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध ‘विजय दिवस’ समारोह ग्राम ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वीर नारियों और वीरांगनाओं एवं 1971 युद्ध में सम्मिलित जांबाज योद्धाओं को सम्मानित किया गया। विजय दिवस समारोह की अध्यक्षता कैप्टन भानी चंद अध्यक्ष गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर बनबसा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी वीर नारियों और जांबाज योद्धाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद के अनुरोध पर ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक बनबसा छावनी में डेंटल चेयर के लिए तीन लाख का चैक सूबेदार मेजर अमर सिंह अधिकारी, ईसीएचएस पॉलीकॉनिक बनबसा छावनी के सहायक अधिकारी और कैप्टन भानी चंद और कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट को सौंपा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत ने युद्ध जीता। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उन वीर सैनिकों के समर्पण को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के बलिदान, समर्पण और वर्तमान में भी लगातार वीर सैनिकों के द्वारा सीमा की रक्षा करने के कारण ही हम आज खुली सांसों में रहकर अपना जीवन निश्चिंत होकर जी रहे हैं। उन सभी सैनिकों को दिल से सलाम। हमारे सैनिकों में देश के प्रति कुछ करने के जब्बे को हम सलाम करते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कर्नल राहुल जैसवाल, ऑफिसर कमांडिंग 279 सैन्य आवागमन शिवर बनबसा छावनी, कर्नल वीरेंद्र प्रसाद भट्ट जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जिला चम्पावत, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत दीपक रजवार, प्रतिनिधि मुख्यमंत्री उत्तराखंड राजपाल चौहान आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर कर्नल राहुल जैसवाल 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध का संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैं. राजेंद्र सिंह अधिकारी व पुष्कर दत्त कापड़ी जिला पंचायत सदस्य ने किया। कार्यक्रम में कैं. हरीश चंद्र कापड़ी, कै. चंद्रशेखर गहतोड़ी, कप्तान राजेंद्र सिंह अधिकारी, हवलदार विनोद चंद, हवलदार कारण सिंह, सूबेदार मेजर जेएन रखवालिया, कैप्टन गणेश पाल, वीर नारियां, वीरांगनाएं, जांबाज योद्धा, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति, आम नागरिक उपस्थित रहे।