व्यस्त जीवन से समय निकालकर गौसेवा में पाएं आत्मिक सुकून : जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप गौवंश संरक्षण को नई गति देने जिलाधिकारी पहुंचे मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम ट्रस्ट
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार गौवंश संरक्षण को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार ने धौनिशिलिंग स्थित मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम ट्रस्ट का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की स्वच्छता, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं सेवा प्रणाली की प्रशंसा की।
वर्तमान में गौशाला में 2 गौशेड निर्मित हैं, जिनमें कुल 317 गौवंश का संरक्षण एवं सेवा की जा रही है। यहां प्रतिदिन तीन बार हरा एवं सूखा चारा उपलब्ध कराया जाता है, जिससे गौवंश को पर्याप्त पोषण और देखभाल मिल रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं गौवंश को चारा और केले खिलाकर सेवा भावना का संदेश दिया। उन्होंने सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर बेजुबान गौवंशों के संरक्षण में अपना योगदान दें।

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गौशाला की सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इनमें छोटे बछड़ों के लिए अतिरिक्त शेड का निर्माण, हरे चारे के उत्पादन के लिए भूमि एवं आधुनिक चारा उत्पादन उपकरण की व्यवस्था, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु फेंसिंग, बीमार गौवंश के लिए पृथक उपचार शेड और दवाओं के लिए अलग कक्ष का निर्माण, साथ ही सौर ऊर्जा आधारित लाइट और हाई मास्क लाइट लगाने की आवश्यकता प्रमुख रही। उन्होंने आश्वासन दिया कि गौशाला की आवश्यकताओं एवं विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रशासनिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यहां संरक्षित प्रत्येक गौवंश को बेहतर देखभाल और पोषण मिल सके। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के विस्तार से गौवंश को सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। साथ ही, मां कामधेनु वात्सल्य सेवा धाम ट्रस्ट न केवल चम्पावत जनपद बल्कि संपूर्ण प्रदेश में गौसेवा का एक अनुकरणीय केंद्र बनकर उभरेगा। इस दौरान गौशाला के प्रबंधक/अध्य्क्ष पंडित शंकर दत्त पांडेय, पशु चिकित्सक डॉ. जेपी यादव व गौशाला के कार्मिक भी मौजूद रहे।
