टनकपुरनवीनतम

टनकपुर # ट्रांसफार्मर फुंकने पर हुआ हंगामा, ग्रामीणों ने रात में किया विरोध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर से सटे ग्राम बोहरागोठ में ट्रांफार्मर में आग लगने से वह फुंक गया और उसके बाद क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सूचना के बाद भी विद्युत व्यवस्था सुचारू न होने पर गर्मी से बेहाल ग्रामीण भड़क उठे और रात में ही धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार से क्षेत्र की बिजली गुल थी। बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई थी। बार बार कहने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। गुरुवार को ग्रामीणों को एक ट्रांसफार्मर दिया गया, लेकिन वह ट्रांसफार्मर इतना पुराना था कि लोड पड़ते ही उसमें आग लग गई। जिससे कई घरों के इलेक्ट्रिक आइटम फुंक गए। ग्राम प्रधान विशाल सिंह ने बताया कि एक माह के भीतर ग्रामीण क्षेत्र में चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 25केवी 65 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए जाने चाहिए।


देर रात तक बिजली सुचारू न होने पर ग्रामीणों ने गुरुवार की रात बिजली विभाग के कार्यालय पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। हंगामा बढ़ता देख बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। देर रात नायब तहसीलदार पिंकी आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। इसके बाद विभाग ने रात में ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। हंगामे की सूचना पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, प निरीक्षक तेज कुमार, सतीश पंत, जगदीश चन्द, बंशीधर जोशी, प्रकाश पांडे, कविता भट्ट, हरीश जोशी, कमल जोशी, तरुण जोशी, कैलाश पंत, महेश जोशी, दिनेश लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।