टनकपुरनवीनतमस्वास्थ

टनकपुर : विवाह समारोह से लाए गए रसगुल्ले खाकर 11 बच्चों समेत 14 लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप!

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विवाह समारोह से लाए गए रसगुल्ले खाने से 11 बच्चों समेत 14 लोग बीमार हो गए। उल्टियां करने पर सभी को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। एक साथ 11 बच्चों समेत 14 लोगों के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। सभी का इमरजेंसी के हालात में उपचार किया गया। मामला फूड प्वाइजन का निकला। तत्काल समुचित उपचार मिलने पर सभी की हालत में सुधार हो गया। इस पर चिकित्सालय स्टाफ ने राहत की सांस ली। साथ ही बच्चों के परिजनों की जान में जान आई।

जानकारी के अनुसार शारदा नदी के खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक अपने परिवारजनों के साथ 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के खतौली में 27 अप्रैल को होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद वे 28 अप्रैल को टनकपुर पहुंचे। साथ में वे वहां से रसगुल्ला लेकर आए थे। सोमवार को बच्चों व अन्य लोगों ने रसगुल्ले खाए। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को आनन फानन में उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद उमर की टीम ने सभी का उपचार किया। डॉ. उमर ने बताया कि सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर हैं। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। उपचार करने वाली टीम में डॉ. उमर के साथ के साथ नर्सिंग अधिकारी कुनाल, कमलेश, ज्योत्सना, वार्ड व्वाय कर्मवीर आदि शामिल रहे।

शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में काम करने वाले यूपी के जनपद हरदोई के थाना पियानी के गांव अमोना निवासी बब्लू ने बताया कि वह लोग 26 अप्रैल को अपनी भांजी की शादी में हरदोई गए थे। वापसी में शादी से बच्चों के लिए रसगुल्ला लेकर आए। रविवार देर शाम उनके बच्चों के अलावा चार श्रमिक जो आपस में चाचा भतीजे हैं, ने रसगुल्ले खा लिए। इसके बाद सभी यूपी के जनपद हरदोई के गांव अमोना निवासी 28 वर्षीय सोनी पत्नी अनिल, 35 वर्षीय रेनू देवी पत्नी बब्लू, 32 वर्षीय सीमा पत्नी मुनेश, 40 वर्षीय मुनेश पुत्र राम बहादुर, अरवी पुत्री पवन, सुहासिनी पुत्री बलवंत, नैंसी पुत्री बलवंत, शीतल पुत्री बाबू, नितिन पुत्र मुकेश, आदेश पुत्र मुनेश, सीमा पुत्री मुनेश, ऊर्वशी पुत्री अनिल, रोमी पुत्री अनिल, आरुषी पुत्र अनिल, गुरवेश पुत्र मुनेश उल्टी करने लगे। सभी को अस्पताल लाया गया।