टनकपुर : हरेला क्लब की ओर से आयोजित किया गया 18वां नेत्र चिकित्सा शिविर
टनकपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं नेत्र मितिज्ञ डॉक्टर स्वर्गीय राजवीर सिंह की स्मृति में हरेला क्लब की ओर से 18वां नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय नेत्र मितिज्ञ राजवीर सिंह की धर्मपत्नी नीलम सिंह एवं सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं रीबन काटकर किया गया।
शिविर में प्रसिद्ध डॉ. टीडी रखोलिया, डॉ. दीप्ती जोशी एवं डॉ. राजेंद्र पुनेठा द्वारा गरीब असहाय मरीजों का नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन किए गए। शनिवार को पहले दिन 180 ओपीडी करने के साथ ही 60 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
इस मौके पर हरेला क्लब के वरिष्ठ संरक्षक धर्मेंद्र चंद, डॉ. राकेश कुमार पाल, कुणाल, अर्चना सक्सेना, कर्मवीर सिंह, खीमानंद जोशी, संरक्षक डीडी धामी, डीडी भट्ट, अध्यक्ष अजय गुरुरानी, कोषाध्यक्ष अनिल गड़कोटी, उपाध्यक्ष भुवन जोशी, सचिव एमएन जोशी, अजय देउपा, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, कैलाश गडकोटी, कैलाश गडकोटी, अध्यक्ष सुमन वर्मा, पुष्पा मुरारी, हेमा जोशी, पुष्पा जोशी, पार्वती खर्कवाल, रीता कलखुड़िया, पूनम गड़कोटी, सविता बिष्ट, रेखा बिष्ट, गीता, पुष्पा गडकोटी, सुनीता गहतोडी, मीनाक्षी गडकोटी, हेमा वर्मा, नन्दी कठायत आदि मौजूद रहीं।