टनकपुर: छात्र संघ चुनाव के लिए 40 नामांकन पत्र बिके, अध्यक्ष पद के छह प्रत्याशी सामने आए
टनकपुर। डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के छह दावेदारों के साथ ही विभिन्न पदों के लिए 40 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। चुनाव अधिकारी एमएस चौहान ने बताया कि दोपहर दो बजे तक कुल 40 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए छह अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसमें चार छात्र और दो छात्राएं हैं। वहीं उपाध्यक्ष में तीन, कोषाध्यक्ष में चार, सचिव चार, संयुक्त सचिव एक, उपसचिव छह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एक और सांस्कृतिक सचिव के लिए एक अभ्यर्थी ने अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं बनबसा डिग्री कॉलेज में कुल 12 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।



