जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुआ बैठक का आयोजन, पालिका वितरित करेगी दो हजार झंडे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस की 75वीीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर झंड कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर पालिका सभागार में सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर झण्डा लगाए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस हेतु पालिका द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत 2000 झण्डों का वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की सभी जनता एवं सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने सभी सामाजिक संगठनों को इस राष्ट्रीय पर्व पर सहयोग करने का अनुरोध किया। अवगत कराया गया कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभासदों द्वारा पर्यावरण मित्रों के सहयोग से अपने अपने वार्डो में घर-घर झण्डा लगाये जाने हेतुं लोगों को प्रोत्साहित करते हुये घरों में झंडे लगवाये जाएंगे। पालिकाध्यक्ष, सभासदों, अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं सभी सामाजिक संगठनों के साथ पालिका क्षेत्रान्तर्गत घर-घर झण्डा कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से रैली का आयोजन किया जायेगा। पालिका क्षेत्रान्तर्गत घर-घर में झण्डा लगाये जाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में वार्ड सदस्य योगेश पाण्डेय, हसीब अहमद, कपिल उप्रेती, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह मेहरा, हरेला क्लब के अजय गुरुरानी, देवी दत्त भटट, लायन्स क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव रचित मेहरोत्रा, रामलीला कमेटी के अमित कुमार, होटल एसोसिएशन के रवि कुमार, ठेकेदार सोमनाथ सिंह, भीम रजवार, अनुराग द्विवेदी, विनोद सिंह बिष्ट, बसन्त राज चन्द मौजूद रहे।