टनकपुर

टनकपुर : छीनीगोठ में हुआ सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम सभा छीनीगोठ में मंगलवार को एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष जनता द्वारा बिजली, पानी, भूकटाव, संपर्क मार्ग, जंगली जानवर से सुरक्षा को सोलर फैंसिंग लगाए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान ने पूजा जोशी ने बताया कि नजदीकी वन क्षेत्र से जंगली जानवर गांव में घुस जाते हैं। जिनसे काश्तकारों की फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग लगाई जानी बहुत जरूरी है। कहा कि नदी से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए बचाव कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने ग्राम सभा में लंबित पड़े संपर्क मार्गों का शीघ्र निर्माण कराए व सड़क पर बने गड्ढों का भरान कराए जाने की भी मांग उठाई। कार्यक्रम में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में जनता द्वारा 17 मामले दर्ज कराए गए। जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। सड़क मार्ग की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की जाएगी। भूकटाव का स्थलीय निरीक्षण कर राजस्व एवं सिंचाई विभाग के साथ संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है। एसडीओ विद्युत मयंक भट्ट ने बताया कि विभागीय कार्यों का जल्द टेंडर कराया जाएगा। इस अवसर पर एसडीओ सिंचाई आरके यादव, राजस्व निरीक्षक एसके उनियाल, उप निरीक्षक राजस्व अमर सिंह मंगला आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad