टनकपुरराजनीति

टनकपुर # आप कार्यकर्ताओं ने लगाया डीजल पेट्रोल में मिलावट का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। आप जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र के पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल व डीजल में मिलावट हो रही है। इससे कई वाहनों के सीज होने के मामले सामने आ रहे हैं। कहा है कि टनकपुर व बनबसा में पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की जांच के कोई साधन नहीं हैं। यह भी कहा है कि इंडेन गैस एजेंसी में भी जो गैस सिलेंडर मिल रहे हैं, उनका वजन कम आ रहा है। उनमें कार्बन की मात्रा ज्यादा है। आरोप लगाया है कि सिलेंडर के निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूले जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि डिजिटल विद्युत मीटरों की रीडिंग भी त्रुटिपूर्ण आ रही है। आप कार्यकर्ताओं ने सभी अनियमिताओं की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा घाट व मनिहार गोठ में कुछ बीपीएल परिवार के लोगों के एपीएल कार्ड बने हैं। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह गैड़ा, मो. अली, नरेश गुप्ता, ललित मोहन जोशी, हीरा देवी, बसंती देवी, कविता, अनिता, गीता, ख्वाजा अहमद आदि शामिल रहे।

Ad