टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बढ़ते महिला अपराधों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निकली आक्रोश रैली

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। देश में महिलाओं के प्रति लगातार हो रहे अपराधों को लेकर अब आम जन का गुस्सा फूटने लगा है। महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के विरोध में बुधवार की शाम टनकपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले क्षेत्र के युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को फांसी देने की मांग की।

बुधवार को टनकपुर के स्टेडियम के समीप एकत्र हुए युवाओं ने नगर के पीलीभीत चुंगी से होते हुए राजाराम चौराहा, चड्ढा चौराहा से तुलसीराम चौराहे तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता हाथ में मोमबत्ती थामे थे। आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल रहीं। इस दौरान एबीवीपी के नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र, मनीष बिष्ट, हर्षित शर्मा, समीर सिंह, दीपक पौरी, अमन कुल्याल, हिमांशी, नितिन मंगला, प्रीति पांडे, दीपांशी, नेहा बोहरा, मीनाक्षी, प्रियंका महर, कंगना, छात्र संघ सचिव नेहा महर, सुमित बोहरा, सनी यादव, हेमेश कुल्याल, मुकुल सिंह, निवेश तिवारी, त्रिलोक सिंह चन्द, तुषार अग्रवाल, मानसी, मांशी गड़कोटी, भौमिक बोहरा, रोहन गड़कोटी, प्रियांशु कोहली, नितिन राज, अंजलि, गीता, प्रेरणा व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।