टनकपुर : ई-रिक्शा यूनियन के 6 पदों पर 16 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
टनकपुर। टनकपुर ई-रिक्शा यूनियन में चुनाव प्रक्रिया के तहत गांधी मैदान में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। यूनियन के 6 पदों के लिए 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल कराया गया है। चुनाव अधिकारी मुजफ्फर अंसारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रखरराज मयंक, दिनेश कुमार, मनोज गड़कोटी, उपाध्यक्ष पद के लिए फिरोज हसन, शमशुल हसन, बहादुर राम, सचिव पद के लिए कपिल बाबा, इजहार अली, उप सचिव पद के लिए कामरान अंसारी, इसरार, कोषाध्यक्ष पद के लिए के लिए मुस्ताक, राजेन्द्र प्रसाद, आसिफ अली एवं सदस्य के लिए मो. अनीस, शादाब अंसारी व राधेश्याम मिश्रा ने नामांकन दर्ज कराया है।