चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम से मुलाकात की, महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर की वार्ता

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टनकपुर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर टनकपुर महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में सीट वृद्धि समेत अन्य मांगों को उनके सामने रखा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में सीट वृद्धि महाविद्यालय को पीजी का दर्जा दिए जाने, महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय सृजित किए जाने, महाविद्यालय में प्राध्यापकों की नियुक्ति समेत अन्य मांग की।
छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र ही इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नितिन मंगला, छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट, एबीवीपी के तहसील संयोजक समीर सिंह, एबीवीपी के पूर्व जिला सह संयोजक मयंक पंत, छात्र संघ सचिव नेहा मेहर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह l, सौरभ पांडे, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नीरज सिंह बिष्ट, अमन वर्मा, हर्षित शर्मा, सुमित सिंह बोरा, भौमिक बोरा, खुशी चंद, ज्योति, आकांक्षा, सेजल, अनिरुद्ध सिंह धामी व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे।