टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हादसे के बाद एक्शन में आया प्रशासन, ककराली गेट में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र में जहां मां पूर्णागिरि मेले के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है, वहीं टैक्सी वाहन नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर बेखौफ दौड़ते नजर आ रहे हैं। कल दो बजे मां पूर्णागिरि धाम के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु से भरी मैक्स सड़क पर पलटने से 18 लोगों में 9 लोग घायलों हो गए थे। उसके बाद आज एसडीएम आकाश जोशी, सीओ शिवराज सिंह राणा और आरटीओ सुरेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नियम विरुद्ध चल रहे विभिन्न वाहनों का चालान कर 1.80 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया। पुलिस प्रशासन द्वज्ञरा ओवर लोडिंग, बगैर हैलमेट बाइक चलाने, नशा कर वाहन चलाने आदि मामलों में कार्यवाही की गई। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि ककराली गेट के समीप संयुक्त चेकिंग, पुलिस, आरटीओ के साथ डंपर, टैक्सी वाहन और दो पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 1.80 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया गया।

Ad