टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : आग लगने से टैंट हाउस का सारा सामान जल कर खाक हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम ज्ञानखेड़ा स्थित एक टैंट हाउस में आग लग गई। टैंट हाउस स्वामी ने एक लाख से अधिक का नुकसान होने का दावा किया है। दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात ज्ञानखेड़ा पंचायत घर के पास बने मनिहारगोठ निवासी दिनेश चंद्र बिष्ट पुत्र माधवानंद के देवभूमि टैंट हाउस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग से टैंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी ने बताया है कि देर रात सूचना मिली की टैंट हाउस में आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरंत फायर कर्मियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक टैंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना पाया गया है। टीम में त्रिभुवन प्रसाद, श्याम सिंह, कृष्ण सिंह, चंचल सिंह आदि रहे।

Ad
Ad