टनकपुर : सामाजिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने पर एक गिरफ्तार
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांधी मैदान परिसर के समीप देर रात सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था।
पवन राठौर पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड नं0 9 घसियारा मंडी टनकपुर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि लियाकत पुत्र अमानत निवासी वार्ड नं0 4 टनकपुर द्वारा हिन्दू समाज के लोगों को गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत की जा रही है। इस पर पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए पवन राठौर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर लियाकत के खिलाफ बीएनएस की धारा पर मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस धारा 299, 302,351(3),353(1ग) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज मनिहारगोठ उप निरीक्षक तेज कुमार को सौंपी गई है।