जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # सातवें दिन भी जारी रही एआरटीओ कर्मचारियों की हड़ताल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एआरटीओ कार्यालय के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को सातवें दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते कामकाज ठप हो गए हैं। बीते एक सप्ताह से एआरटीओ कार्यालय में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वह मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के पदों में हुई त्रुटि का निराकरण कर पदोन्नति की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन इस पर कोई फैसला नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही वे काम पर लौटेंगे। इस मौके पर तारा दत्त खोलिया, पूरन चंद्र पांडेय, जगदीश चंद्र भट्ट, रोहित कुमार, भगवान सिंह, नवीन चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर, हड़ताल से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Ad
Ad