चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : स्कूल को आन्नदालय बनाने की आकर्षक पहल, माह के अंतिम दिवस में सामूहिक जन्मोत्सव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बच्चों को खुश रखने के नवाचारी अभियान के तहत राजकीय हाईस्कूल छीनीगोठ में प्रत्येक माह सामूहिक जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। नवंबर माह के अंतिम दिवस में इस बार स्कूल के 9 बच्चों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। ग्राम प्रधान पूजा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस बार आस्था जोशी, अंजली बिष्ट, मो0आसिफ, विवेक धामी, आयुष पांडे, मयंक जोशी, सक्षम तिवारी, रवि कुमार और हिमानी कुमारी का सामूहिक जन्मदिवस मनाया गया। बच्चों के लिए जन्मदिवस केक मगाया गया और सभी ने मिलकर केक काटा। उसके बाद सभी बच्चों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। इस बार स्कूल में जन्मोत्सव सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जिसमें बच्चों और उनके अविभावकों ने अपनी फोटो खिंचवाई। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों के ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। सभी बच्चों के लिए गिफ्ट मंगवाए गए। बच्चों ने सेल्फी प्वाइंट में अपनी फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पल्लव जोशी ने किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष मीना गहतोड़ी, कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापक बेचन यादव, शिक्षक त्रिलोचन जोशी, अकबर अली, रचित वल्दिया, पवन कुमार, ओम प्रकाश, उमेश चंद्र भट्ट, बची बिष्ट, वीरेंद्र मथेला, अविभावक देवकी नंदन भट्ट, हयात सिंह, समाजसेवी बलवंत सिंह बिष्ट, सभासद भावना गहतोड़ी, किरन जोशी, भोजन माता रेखा देवी और पुष्पा देवी, सभासद भावना गहतोड़ी मौजूद रहीं।

सामूहिक जन्मोत्सव नवाचारी अभियान के संयोजक शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया यह अभियान स्कूल के माहौल को घर जैसा आनंदमय बनाने का प्रयास है। सभी बच्चों का एक साथ जन्मदिन मनाकर उनकी खुशियों को पूरे स्कूल के साथ साझा करने में एक सुखद अहसास होता है। इस दिन का सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।