टनकपुर : बॉस्केटबाल के खिलाड़ियों ने उठाई कोच को नियुक्त किए जाने की मांग
टनकपुर। बॉस्केटबाल के खिलाड़ियों ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्टेडियम में कोच की नियुक्ति और बाॅस्केटबाल शिविर पुन: प्रारंभ कराने की मांग की हैै। श़ुक्रवार को खिलाड़ियों ने सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि विगत वर्षों से स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाॅस्केटबाल शिविर चलाया जा रहा था। इस वर्ष अज्ञात कारणों से शिविर समाप्त कर दिया गया है। वर्तमान में बाॅस्केटबाल के माध्यम से 15 युवा सेना में कार्यरत हैं। 20 खिलाड़ी हर साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। हर वर्ष खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान योजना का भी लाभ उठा रहे हैं। कैंप बंद होने से खिलाड़ि़यों में निराशा है। ज्ञापन देने वालों में हर्षित, ऋषभ भट्ट, विपिन पांडेय, अतुल सिंह बोहरा, विवेक भट्ट, शिवम भट्ट, आयुष भट्ट, नितिन डांगी, विवेक टम्टा आदि शामिल रहे।