जनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर : एनएच पर 8वां ​मील के पास गुलदार के हमले में बीडीसी सदस्य व उनके पति घायल हुए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत एनएच पर आठवां मील के पास गुलदार की दहशत बरकार है। क्षेत्र में सक्रिय गुलदार ने बाइक सवार दंपति पर हमला कर घायल कर दिया। गनीमत रही कि हमले में वे बाल बाल बच गए। घायल महिला बीडीसी सदस्य हैं।

सूखीढांग व बस्तिया के पास एनएच में दो पहिया वाहन चालकों पर गुलदार के हमले लगातार जारी हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे लोहाघाट विकास खंड के मटियानी की क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी अपने पति कैलाश सिंह के साथ बाइक से टनकपुर की ओर जा रही थीं, तभी आठवां मील के पास गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के अचानक हुए हमले से क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पति सहित बाइक से नीचे गिर गईं, तभी गुलदार ने उनके पति के हाथ पर पंजा मार दिया। गुलदार के हमले से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने बताया हे कि गनीमत रही तभी पीछे से वाहन आ गए। जिस कारण गुलदार भाग गया और दोनों की जान बच गई अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।

उन्होंने बताया राहगीरों ने घायल दंपति को उठाया। इसके बाद दोनों उपचार के लिए खटीमा चले गए। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी, कैलाश सिंह व राहगीरों ने प्रशासन व वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं डीएम चम्पावत नवनीत पांडेय ने कहा है कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया गया है। वन विभाग के द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट भी बुलाए जाएंगे तथा कार्यवाही की जा रही है। रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया है कि बीते दिनों हुए गुलदार के हमले को देखते हुए विभाग के द्वारा क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे एवं गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं। विभागीय कर्मी रात्रि गश्त कर रहे हैं। गुलदार को जल्द पड़कर लोगों को सुरक्षा दी जाएगी।

Ad